Robert Vadra Cases: काले धन से जुड़े प्रवर्तन निदेशालय (ED) के एक चार्जशीट में जिक्र होने के बाद गांधी परिवार के दामाद कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा सुर्खियों में हैं. ईडी की यह चार्जशीट आर्म्स डीलर संजय भंडारी के काला धन (Black Money) मामले से जुड़ी जांच के दौरान रॉबर्ट वाड्रा के करीबी सीसी थम्पी और सुमित चड्ढा के खिलाफ दाखिल की गई है.
फरार होकर इन दिनों यूके में छिपे मुख्य आरोपी संजय भंडारी को प्रत्यर्पित कर भारत लाने की कोशिश की जा रही है. एजेंसी की चार्जशीट के मुतबिक संजय भंडारी का गुर्गा सीसी थम्पी NRI है. थम्पी का ज्यादातर बिजनेस दुबई में है. वहीं, सुमित चड्ढा ब्रिटिश नागरिक है. थम्पी और चड्ढ़ा को संजय भंडारी और रॉबर्ट वाड्रा के बीच की कड़ी बताया जा रहा है.
रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ और कितने केस का है यूके प्रॉपर्टी मामले से सीधा कनेक्शन ईडी की इस चार्जशीट के बाद लंदन स्थित एक घर के मालिकाना हक को लेकर संगीन आरोपों से घिरे रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें आने वाले दिनों में बढ़ सकती है. आइए, जानते हैं कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ यूके में प्रॉपर्टी को लेकर चल रहा यह मनी लॉन्ड्रिंग का केस क्या है? इस केस के साथ और किन-किन मामलों का कनेक्शन जुड़ रहा है. साथ ही रॉबर्ट वाड्र के खिलाफ और कितने मामले की जांच चल रही है.